Hindi FM

    Tuesday, June 27, 2017

    अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस 2017









    गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा, बलरामपुर
    ...............
    ...............

    गायत्री परिवार पचपेड़वा एवं गैसड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ............

    नियमित करें योग, जीवन भर रहें निरोग |

    दिनांक 21 जून को गायत्री परिवार एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हजारों परिजनों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शैलेश कुमार सिंह "शैलू" जी के कर कमलों के द्वारा देव पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ | मुख्य अतिथि जी ने योग का महत्व समझाते हुए बताया कि योग न सिर्फ एक धर्म जाति के लिये है बल्कि समस्त समुदाय के लिये है | इसमें सभी को बढ चढ कर प्रतिभाग करना चाहिये |
    कार्यक्रम की शुरुआत सामान्य गतियोग ,विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं हास्य योग के साथ हुआ। कार्यक्रम मे हजारों लोगों ने रूचि के साथ प्रतिभाग किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आये योग प्रशिक्षक श्रीमती नीलम वर्मा श्री दुर्गेश बहादुर प्रजापति,श्री सुनील कुमार वर्मा एवं नेहा पान्डे ने विभिन्न आसनों के द्वारा लोगों का मार्गदर्शन किया। पूज्य गुरुदेव के द्वारा बताया गया प्रज्ञायोग के प्रति लोगों ने काफी रूचि दिखाई।
    विभिन्न आसन जैसे वृक्षासन, वक्रासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, भद्रासन, शशांकासन आदि आसनों के द्वारा लोगों के अंदर रोग के प्रति जागरूकता फैलायी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गायत्री परिवार गैसड़ी के बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन रहा। जिसकी तैयारी श्री सन्दीप जायसवाल, श्री दुर्गेश जयसवाल जी एवं उनकी टीम ने कराया |
    कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण कुमार पान्डे जी ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अंगद प्रसाद जी, अमित जायसवाल जी, रामसरन गुप्ता और रवि सोनी जी ने महत्व पूर्ण भूमिका निभायी |
    स्थानीय प्रशासन की ओर से समुचित व्यावस्था की गयी |
    कार्यक्रम का समापन संकल्प एवं शांतिपाठ के द्वारा हुआ | कार्यक्रम के दौरान समस्त नगर वासी, पुलिस प्रशासन गायत्री परिजन एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे |
     

    No comments:

    Post a Comment