Hindi FM

    Tuesday, June 27, 2017

    अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस 2017









    गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा, बलरामपुर
    ...............
    ...............

    गायत्री परिवार पचपेड़वा एवं गैसड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ............

    नियमित करें योग, जीवन भर रहें निरोग |

    दिनांक 21 जून को गायत्री परिवार एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हजारों परिजनों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शैलेश कुमार सिंह "शैलू" जी के कर कमलों के द्वारा देव पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ | मुख्य अतिथि जी ने योग का महत्व समझाते हुए बताया कि योग न सिर्फ एक धर्म जाति के लिये है बल्कि समस्त समुदाय के लिये है | इसमें सभी को बढ चढ कर प्रतिभाग करना चाहिये |
    कार्यक्रम की शुरुआत सामान्य गतियोग ,विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं हास्य योग के साथ हुआ। कार्यक्रम मे हजारों लोगों ने रूचि के साथ प्रतिभाग किया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आये योग प्रशिक्षक श्रीमती नीलम वर्मा श्री दुर्गेश बहादुर प्रजापति,श्री सुनील कुमार वर्मा एवं नेहा पान्डे ने विभिन्न आसनों के द्वारा लोगों का मार्गदर्शन किया। पूज्य गुरुदेव के द्वारा बताया गया प्रज्ञायोग के प्रति लोगों ने काफी रूचि दिखाई।
    विभिन्न आसन जैसे वृक्षासन, वक्रासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, भद्रासन, शशांकासन आदि आसनों के द्वारा लोगों के अंदर रोग के प्रति जागरूकता फैलायी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गायत्री परिवार गैसड़ी के बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन रहा। जिसकी तैयारी श्री सन्दीप जायसवाल, श्री दुर्गेश जयसवाल जी एवं उनकी टीम ने कराया |
    कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण कुमार पान्डे जी ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अंगद प्रसाद जी, अमित जायसवाल जी, रामसरन गुप्ता और रवि सोनी जी ने महत्व पूर्ण भूमिका निभायी |
    स्थानीय प्रशासन की ओर से समुचित व्यावस्था की गयी |
    कार्यक्रम का समापन संकल्प एवं शांतिपाठ के द्वारा हुआ | कार्यक्रम के दौरान समस्त नगर वासी, पुलिस प्रशासन गायत्री परिजन एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे |
     

    Tuesday, April 11, 2017

    Gainsari Vidhan Sabha

    This VidhanSabha is located in Distt.Balrampur & Constituency Shrawasti.In 2017 our newly elected
    MLA Shree Shailesh Kumar Singh"Shailu"is very young & energetic.We hope that they work for development for this Area who is very illlitrate and poor.

    BALRAMPUR

             BALRAMPUR is newly form district in UP(INDIA).It is situated on the bank of river Rapti.
             It is famous for ShaktiPeeth Maa DeviPatan Temple.

    5 Kundeeya Mahayagya in BishunPur Vishram

    बिशुनपुर विश्राम थारू विकास परियोजना मे चल रहे 2-1/2 दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन का आरम्भ प्रातजागरण से हुआ.
    हजारो की संख्या मे जनजातियो के बीच हमारे युवा विधायक श्री शैलेश कुमार सिंह ने आकर देव पूजन मे भाग लिया. पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न करने के शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री सत्यप्रकाश शुक्ला जी(टोली नायक),संगीतज्ञ श्री कैलाश् नाथ पांडे जी तबला वादक श्री राम भारती जी तथा कर्मकांड सहयोगी श्री कृष्ण कुमार पांडे जी की उपस्थिति प्राथनीय रही.

    Kadwa Sach

    🖖🏻✌🏻🤘🏻
    *कड़वा सच है, जरा ध्यान दें :-*
    एक *नौजवान* ने अपने *दादा* से पूछा कि.... "दादा जी आप लोग पहले कैसे रहते थे ?
    न कोई टेक्नोलॉजी , न जहाज, न कंप्यूटर, न गाड़ियां, न मोबाइल ।"

    दादाजी ने जवाब दिया कि.. "जैसे तुम लोग आजकल रहते हो....
    *न पूजा, न पाठ, न दया, न धरम, न लज्जा, न शरम*"।।

    Tuesday, October 4, 2016

    सेवा और प्रार्थना

    👉 सेवा और प्रार्थना

    👉 सेवा और प्रार्थना

    🔴 तुम मुझे प्रभु कहते हो, गुरु कहते हो, उत्तम कहते हो, मेरी सेवा करना चाहते हो और मेरे लिए सब कुछ बलिदान कर देने को तैयार रहते हो। किन्तु मैं तुम से फिर कहता हूँ, तुम मेरे लिये न तो कुछ करते हो और न करना चाहते हो।

    🔵 तुम जो कुछ करना चाहते हो मेरे लिये करना चाहते हो जबकि मैं चाहता हूँ तुम औरों के लिये ही सब कुछ करो। औरों के लिये कुछ न करने पर तुम मेरे लिये कुछ न कर सकोगे। मैं तुमसे सच कहता हूँ कि यदि तुमने इन छोटों के लिये कुछ न किया तो मेरे लिये भी कुछ न किया।

    🔴 मैं फिर कहता हूँ कि मुझे प्रसन्न करने का प्रयत्न मत करो, मेरी प्रसन्नता तो इन छोटे और गरीब आदमियों की प्रसन्नता है। मुझे प्रसन्न करने के स्थान पर इनको प्रसन्न करो, मेरी सेवा की जगह इनकी सेवा और सहायता करो।

    🔵 तुम सब प्रार्थना करते हो। लेकिन मैं सच कहता हूँ, तुम प्रार्थना नहीं करते। अगर तुम प्रार्थना करते हो तो मुझे ठीक-ठीक बतलाओ, क्या तुम लोग प्रार्थना में खड़े हुए संसार को भूल जाते हो। तुम्हारे मन को सारा द्वन्द्व नष्ट हो जाता है और तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम्हारा कोई शत्रु नहीं है और न तुम ही किसी के शत्रु हो।

    🔴 यदि ऐसा नहीं होता तो तुम प्रार्थना नहीं करते। तुम्हारी प्रार्थना में खड़ा होना ठीक वैसा ही है जैसे ग्वाले के डंडे से घिरी हुई भेड़े बाड़े में खड़ी हो जाती हैं।

    🔵 मैं तुमसे सच कहता हूँ यदि पिता में विश्वास रखकर प्रार्थना की जाये तो मनुष्य को संसार की बुराइयों का स्मरण ही न आवे। यदि तुझमें राई के दाने भर भी सच्चा विश्वास हो तो तुम इस पहाड़ से अधिकारपूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान पर सरक जाने के लिये कह सकते हो और वह सरक कर चला भी जाये।

    -रामकृष्ण परमहंस
    अखण्ड ज्योति Feb 1969 पृष्ठ 3
    http://literature.awgp.org/magazine/AkhandjyotiHindi/1969/February.3


    Ashwin Navratri 2016 Day-04 Geeta 4/37
    Discourse By Shraddheya Dr. Pranav Pandya @ Dsvv  | 04 Oct. 2016
    अध्याय 4 का श्लोक 37

    यथैधांसि समिद्धोऽग्निर्भस्मसात्कुरुतेऽर्जुन ।
    ज्ञानाग्निः सर्वकर्माणि भस्मसात्कुरुते तथा ॥ (4/37)
    यदि तू अन्य सभी पापियों से भी अधिक पाप करने वाला है; तो भी तू मेरे ज्ञानरूप नौका द्वारा निःसंदेह सम्पूर्ण पाप-समुद्र से भलीभाँति तर जाएगा॥4/36
    👇🏽👇🏽👇🏽

    Monday, October 3, 2016

    Aatmchintan ke Kshan

    👉 आत्मचिंतन के क्षण Aatmchintan Ke Kshan 3 Oct 2016

    🔴 दूसरों की अच्छाइयों को खोजने, उनको देख-देखकर प्रसन्न होने और उनकी सराहना करने का स्वभाव यदि अपने अंदर विकसित कर लिया जाये तो आज दोष दर्शन के कारण जो संसार, जो वस्तु और जो व्यक्ति हमें काँटे की तरह चुभते हैं वे फूल की तरह प्यारे लगने लगें। जिस दिन यह दुनिया हमें प्यारी लगने लगेगी, इसमें दोष-दुर्गुण कम दिखाई देंगे, उस दिन हमारे हृदय से द्वेष एवं घृणा का भाव निकल जायेगा और हम हर दिशा और हर वातावरण में प्रसन्न रहने लगेंगे। दुःख-क्लेश और क्षोभ-रोष का कोई कारण ही शेष न रह जाएगा।

    🔵 अपने व्यक्तित्व को सीमित करने का नाम स्वार्थ और विकसित करने का नाम परमार्थ है। सीमित प्राण दुर्बल होता है, पर जैसे-जैसे उसका अहम् विस्तृत होता जाता है, वैसे ही आंतरिक बलिष्ठता बढ़ती चली जाती है। प्राण शक्ति का विस्तार सुख-दुःख की अपनी छोटी परिधि में केन्द्रित कर लेने से रूक जाता है, पर यदि उसे असीम बनाया जाय और स्वार्थ को परमार्थ में परिणत कर दिया जाय तो इसका प्रभाव यश, सम्मान, सहयोग के रूप में बाहर से तो मिलता ही है, भीतर की स्थिति भी द्रुत गति से परिष्कृत होती है।

    🔴 हम जितने ही कुशल विचार शिल्पी होंगे, हमारी आत्मा का निर्माण उतना ही सुन्दर और स्थायी होगा। अपनी आत्मा का साक्षात्कार भी हम विचारों के द्वारा ही कर सकते हैं। विचारों के आदर्श में ही आत्मा का रूप प्रतिबिम्बित होता है और विचार चक्षुओं से ही उसके दर्शन किये जा सकते हैं। विचार जितने उज्ज्वल और पवित्र होंगे, आत्मा का प्रतिबिम्ब उतना ही स्वच्छ और स्पष्ट दृष्टिगोचर होगा।

    🌹 पं श्रीराम शर्मा आचार्य