Hindi FM

    Monday, April 6, 2020

    कोरोंना-१

    कोरोना महामारी ने सम्पूर्ण विश्व को अपने चपेट मे ले रखा है । आइये इस संकट काल से हम सावधानी पूर्वक निकलने का प्रयत्न करें । हमे इस कठिन समय मे से भी खुशियाँ ढूढ़ने का प्रयत्न करना चाहिए । 9 मिनट की दीपावली , साफ सुथरी निर्मल गंगा , प्रदूषण रहित वातावरण , अपराध और दुर्घटना मुक्त समाज ,परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना और अल्प आय मे भी आजीविका चलाना । लगता है हम लोग रामराज्य की तरफ बढ़ रहे हैं । 2020 जीवित रहने के लिए है, लाभ हानि की चिंता ना करें, अगर हम स्वस्थ बचे रहे
    तो हमने सब पा लिया।

    हारेगा कोरोना, जीतेगी मानवता
    सकारात्मक विचार रखें, घर मे रहे , स्वस्थ रहें---
    अखिल विश्व गायत्री परिवार 
    शाखा-पचपेडवा