ABOUT BALRAMPUR
बलरामपुर एक नव सृजित जनपद है जो की उत्तर प्रदेश का ५७ वां जिला १९९७ में
घोषित हुआ था .यह राप्ती नदी के तट पर स्थित है .जिसका उद्गम हिमालय से
हुआ है.बलरामपुर देवीपाटन शक्तिपीठ तथा श्रावस्ती के लिए प्रसिद्ध है .देवीपाटन
मंडल में स्थित श्रावस्ती एक प्राचीन शहर है.यह एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल
है.इस शहर के बारे में जानने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें.जिसके लिए मैं
डा.रवि सिंह तथा श्री चंद्रशेखर मिश्रा जी का आभार व्यक्त करता हूँ .
No comments:
Post a Comment