आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लो0मा0ति0 इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री शैलेष कुमार सिंह ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष री चन्द्र प्रकाश सिंह ने लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। योग का प्रशिक्षण स0 शि 0 मंदिर के प्राचार्य श्री शिव बहादुर शास्त्री और कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बहुत सरल तरीके से दिया। ताकि अधिक से अधिक लोग योग को अपने जीवन में उतारे और जीवन को स्वस्थ बनाए। योग का डेमो युवा अमन सोनी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न आसन, ध्यान,हास्य, प्राणायाम तथा सामान्य गतियोग के साथ हुई। प्रज्ञा योग के सभी आसन तथा विभिन्न आसन जैसे वक्रासन, वृक्षासन, पवन मुक्तासन, ताड़ासन और अन्य सभी आसनो के अभ्यास कराए गए। इस अवसर पर हरीतिमा संवर्धन के लिए तुलसी के पौधो का वितरण विधायक जी के कर कमलों द्वारा कराया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेष कुमार सिंह ने लोगों का योग के प्रति जागरूक किया। योग शिविर का समापन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रबंधक श्री धर्मेंद्र सिंह ने किया। योग प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में श्री अप्पू जायसवाल, रामशरन गुप्ता, बालेश्वर जी, दयाराम प्रजापति, पप्पू जायसवाल, सतीश शर्मारोबिन, अजय जायसवाल, बबलू गुप्ता, पम्मी सिंह, कृष्णा कुमार, डॉ0के0एम0 सिंह, प्रदीप, अनूप सोनी, दिनेश वर्मा तथा अंगद प्रसाद प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment