लोकतन्त्र के इस महापर्व, 2019 के आम चुनावों मे आइये हम सभी मतदाता मिलकर एक सशक्त भारत, मजबूत भारत, सम्पन्न भारत के निर्माण के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करे।
तभी देश एक मजबूत लोकतन्त्र बनेगा । केवल घर ,चौराहों नुक्कड़ पर खड़े होकर लंबी -लंबी हाँकने से काम चलने वाला नहीं है । इसके लिए शत -प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना होगा ।
घरों से निकलिये, मतदान कीजिये तब जाकर हमारा भारत एक मजबूत लोकतन्त्र बनेगा । याद रखे, हम विश्व के सबसे बड़े और मजबूत लोकतन्त्र मे गिने जाते है । भविष्य हम भारतीयो का है ।
क्षेत्र चाहे वह विज्ञान का हो ,शिक्षा का हो ,संस्कृति का हो ,आतंकवाद से मुक्ति का हो इतना विश्वास अवश्य रखे कि भारत ही सभी क्षेत्रों मे विश्व का नेतृत्व करेगा और तब जगद्गुरु कहलायेगा।
Sunday, May 12, 2019
Voting Day 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment