आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लो0मा0ति0 इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर एक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री शैलेष कुमार सिंह ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष री चन्द्र प्रकाश सिंह ने लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। योग का प्रशिक्षण स0 शि 0 मंदिर के प्राचार्य श्री शिव बहादुर शास्त्री और कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बहुत सरल तरीके से दिया। ताकि अधिक से अधिक लोग योग को अपने जीवन में उतारे और जीवन को स्वस्थ बनाए। योग का डेमो युवा अमन सोनी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न आसन, ध्यान,हास्य, प्राणायाम तथा सामान्य गतियोग के साथ हुई। प्रज्ञा योग के सभी आसन तथा विभिन्न आसन जैसे वक्रासन, वृक्षासन, पवन मुक्तासन, ताड़ासन और अन्य सभी आसनो के अभ्यास कराए गए। इस अवसर पर हरीतिमा संवर्धन के लिए तुलसी के पौधो का वितरण विधायक जी के कर कमलों द्वारा कराया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेष कुमार सिंह ने लोगों का योग के प्रति जागरूक किया। योग शिविर का समापन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रबंधक श्री धर्मेंद्र सिंह ने किया। योग प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में श्री अप्पू जायसवाल, रामशरन गुप्ता, बालेश्वर जी, दयाराम प्रजापति, पप्पू जायसवाल, सतीश शर्मारोबिन, अजय जायसवाल, बबलू गुप्ता, पम्मी सिंह, कृष्णा कुमार, डॉ0के0एम0 सिंह, प्रदीप, अनूप सोनी, दिनेश वर्मा तथा अंगद प्रसाद प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।
Friday, July 19, 2019
Sunday, May 26, 2019
गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ 2 जून 2019
आज स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर 2जून को प्रस्तावित गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के आयोजन के तैयारियों के क्रम में एक संगोश्ठी आयोजित की गई।24 गाँव,गैसड़ी तथा
पचपेड़वा नगर के सैकड़ों परिजनों को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जिला संयोजक श्रद्धेय श्री सत्य प्रकाश शुक्ला जी ने बताया कि कैसे हम यज्ञ से सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।मानव अपने सम्पूर्ण जीवन को यज्ञ के रूप में जीता है।यज्ञ के माध्यम से ही इस धरा पर स्वर्ग का अवतरण होगा,मानव में देवत्व का उदय होगा।इसी यज्ञ कार्यक्रम को विस्तृत रूप देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज आगामी 2 जून को राष्ट्र की चेतना को सृजनात्मक दिशा देने के लिए एक आध्यात्मिक प्रयोग 2 लाख 40 हजार घरो में एक साथ गायत्री महायज्ञ करने जा रहा है।स्वयं भगवान हमारे हैं गुरु परम सौभाग्य हमारा है, इस गीत के माध्यम से प्रदीप गोएल जी ने एक संगीतमयी प्रस्तुति दी ।पचपेड़वा ब्लॉक् में 551 घरो में यज्ञ कराने का संकल्प पत्र लिखा गया।गैंसड़ी से श्री राधे गोविंद, संदीप, अजय सैनी, माता प्रसाद गुप्ता, पचपेड़वा के श्री अंगद जी, कृष्ण कुमार पांडे, संजय जैसवाल, मीना श्रीवास्तव तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आये तमाम परिजनों ने आगामी 2 जून के कार्यक्रम गृहे गृहे गायत्री यज्ञ को सफल बनाने के लिए सराहनीय योगदान दिया।
पचपेड़वा नगर के सैकड़ों परिजनों को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जिला संयोजक श्रद्धेय श्री सत्य प्रकाश शुक्ला जी ने बताया कि कैसे हम यज्ञ से सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।मानव अपने सम्पूर्ण जीवन को यज्ञ के रूप में जीता है।यज्ञ के माध्यम से ही इस धरा पर स्वर्ग का अवतरण होगा,मानव में देवत्व का उदय होगा।इसी यज्ञ कार्यक्रम को विस्तृत रूप देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज आगामी 2 जून को राष्ट्र की चेतना को सृजनात्मक दिशा देने के लिए एक आध्यात्मिक प्रयोग 2 लाख 40 हजार घरो में एक साथ गायत्री महायज्ञ करने जा रहा है।स्वयं भगवान हमारे हैं गुरु परम सौभाग्य हमारा है, इस गीत के माध्यम से प्रदीप गोएल जी ने एक संगीतमयी प्रस्तुति दी ।पचपेड़वा ब्लॉक् में 551 घरो में यज्ञ कराने का संकल्प पत्र लिखा गया।गैंसड़ी से श्री राधे गोविंद, संदीप, अजय सैनी, माता प्रसाद गुप्ता, पचपेड़वा के श्री अंगद जी, कृष्ण कुमार पांडे, संजय जैसवाल, मीना श्रीवास्तव तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आये तमाम परिजनों ने आगामी 2 जून के कार्यक्रम गृहे गृहे गायत्री यज्ञ को सफल बनाने के लिए सराहनीय योगदान दिया।
Sunday, May 12, 2019
Voting Day 2019
लोकतन्त्र के इस महापर्व, 2019 के आम चुनावों मे आइये हम सभी मतदाता मिलकर एक सशक्त भारत, मजबूत भारत, सम्पन्न भारत के निर्माण के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करे।
तभी देश एक मजबूत लोकतन्त्र बनेगा । केवल घर ,चौराहों नुक्कड़ पर खड़े होकर लंबी -लंबी हाँकने से काम चलने वाला नहीं है । इसके लिए शत -प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना होगा ।
घरों से निकलिये, मतदान कीजिये तब जाकर हमारा भारत एक मजबूत लोकतन्त्र बनेगा । याद रखे, हम विश्व के सबसे बड़े और मजबूत लोकतन्त्र मे गिने जाते है । भविष्य हम भारतीयो का है ।
क्षेत्र चाहे वह विज्ञान का हो ,शिक्षा का हो ,संस्कृति का हो ,आतंकवाद से मुक्ति का हो इतना विश्वास अवश्य रखे कि भारत ही सभी क्षेत्रों मे विश्व का नेतृत्व करेगा और तब जगद्गुरु कहलायेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)